देश में बदलने वाला है कंपनी सेक्रेटरी एग्जाम का पैटर्न

ICSI CS Admission 2020: दिसंबर से देनी होगी प्रवेश परीक्षा

icsi cs

अगर आप कंपनी सेक्रेटरी बनकर अपना भविष्य संवारने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खास खबर है। इस साल से कंपनी सेक्रेटरी एग्जाम का पैटर्न चेंज होने जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया(ICSI) ने इसका ड्राफ्ट जारी कर दिया है।

आईसीएसआई के सीएस कोर्स में अभी तक 12वीं के बाद सीधे रजिस्ट्रेशन होता है या फिर ग्रेजुएशन के बाद सीधे एग्जीक्यूटिव कोर्स में रजिस्ट्रेशन होता है। नए नियमों के बाद केवल प्रवेश परीक्षा से ही एंट्री मिलेगी। वह भी अब फाउंडेशन कोर्स खत्म कर दिया जाएगा। केवल दो कोर्स ही चलेंगे।

आईसीएसआई की ओर से दिसंबर 2020 से यह बदलाव लागू करने की योजना है। यानी दिसंबर में जो भी रजिस्ट्रेशन होंगे, उसके लिए यही प्रॉसेस अपनाया जाएगा। अभी तक 12 महीने की ट्रेनिंग होती है, जिसे कि नए पैटर्न में बढ़ाकर 21 महीने कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, इंटरनल ट्रेनिंग भी 15 दिन से बढ़ाकर 60 दिन की जाएगी।

सीएस कोर्स की ड्यूरेशन भी घटाई जाने की योजना है। अभी तक यह कोर्स तीन साल का होता है। आने वाले समय में इसकी ड्यूरेशन घटाकर दो साल कर दी जाएगी। फाउंडेशन कोर्स खत्म करके केवल एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स ही रखा जाएगा। यानी सीधे इन दो कोर्सेज में ही मौका मिलेगा।

यह है योजना

आईसीएसआई की ओर से सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) लांच किया जा रहा है। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद ही सीएस कोर्स में रजिस्ट्रेशन आगे बढ़ सकेगा।

यह है CSEET Pattern

icsi cs cseet pattern 2020

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *