ICAI का CA परीक्षा शिड्यूल जारी

नवंबर में होंगे फाइनल, आईपीसी Exam

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसकी परीक्षाएं नवंबर में आयोजित की जाएंगी। यह एग्जाम 01 से 16 नवंबर 2017 के बीच होंगे।

 

ICAI CA फाइनल परीक्षा का शिड्यूल

01 नवंबर, 2017 – फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (Group 1)

03 नवंबर, 2017 – स्ट्रैटिजिक फाइनैंशल मैनेजमेंट (Group 1)

06 नवंबर, 2017 – एडवांस ऑडिटिंग ऐंड प्रोफेशनल एथिक्स (Group 1)

08 नवंबर, 2017 – कारपोरेट एंड एलाइड लॉज(Group 1)

12 नवंबर, 2017 – इंफोर्मेशन सिस्टम्स कंट्रोल एंड ऑडिट (Group 2)

14 नवंबर, 2017 – डायरेक्ट टैक्स लॉज (Group 2)

16 नवंबर, 2017 – इनडायरेक्ट टैक्स लॉज (Group 2)

 

ICAI CA इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा का शिड्यूल

02 नवंबर, 2017 – एकाउंटिंग (Group 1)

05 नवंबर, 2017 – बिजनेस लॉज, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन (Group 1)

07 नवंबर, 2017 – कॉस्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Group 1)

09 नवंबर, 2017 – टैक्सेशन (Group 1)

11 नवंबर, 2017 – एडवांस्ड एकाउंटिंग (Group 2)

13 नवंबर, 2017 – ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस (Group 2)

15 नवंबर, 2017 – इंफोर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट (Group 2)

 

Read Also-

SBI में स्पेशलिस्ट अफसरों की भर्ती को करें आवेदन

BSNL में 996 पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

उत्तराखंड में निकली 424 पदों पर भर्ती

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *