ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर खास आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने 200 से ज्यादा पौधे लगाए और पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने पौधा लगाकर की। इसके बाद छात्रों ने रुद्राक्ष, नीम, अशोक जैसे छायादार और औषधीय पौधे लगाए।
छात्रों ने कहा कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे और दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम के साथ मिलकर किया।
इस दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी कपिल कुमार शर्मा, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. अभिलाषा मिश्रा, डॉ. गगन बंसल और कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
छात्रों ने संदेश दिया: “पेड़ लगाना ही काफी नहीं, उनकी देखभाल करना भी जरूरी है।”