ग्राफिक एरा ने उत्तरकाशी के आपदा पीड़ितों के लिए फिर भेजी राहत सामग्री, मेडिकल टीमों ने जारी रखी सेवा

ग्राफिक एरा ने धराली और हर्षिल आपदा पीड़ितों की मदद के लिए 4550 किलो से अधिक खाद्यान्न भेजा। मेडिकल टीमों ने मातली और चिन्यालीसौड़ में पीड़ितों को उपचार और दवाइयां दीं।

GraphicEra, UttarkashiRelief, DisasterRelief, Uttarakhand, Harsil, Dharali

ग्राफिक एरा ने धराली और हर्षिल के आपदा पीड़ितों के लिए एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया है। शनिवार को संस्था ने 4550 किलोग्राम से अधिक आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले, चाय पत्ती और तेल से भरी चार गाड़ियां उत्तरकाशी रवाना कीं।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने देहरादून से राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के तेज और संवेदनशील प्रयास राहत व बचाव कार्यों को मिसाल बना रहे हैं।

GraphicEra, UttarkashiRelief, DisasterRelief, Uttarakhand, Harsil, Dharali

पहले दिन भेजी गई राशन सामग्री जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से प्रभावित गांवों में पहुंचाई थी। इस बार भी खाद्यान्न पैकेट जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

इसी के साथ, ग्राफिक एरा अस्पताल की मेडिकल टीमों ने मातली और चिन्यालीसौड़ में राहत शिविर लगाए। डॉ. अंकिता तोमर और डॉ. अशोक के नेतृत्व में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने चोट, दर्द और एलर्जी से पीड़ित लोगों का उपचार कर दवाइयां दीं।

उत्तरकाशी में राहत कार्यों का नेतृत्व डॉ. अमर डबराल और डॉ. अनुज थपलियाल कर रहे हैं। उनकी टीम प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री को सीधे पीड़ित परिवारों तक पहुंचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *