ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक और इतिहास रचते हुए NIRF Ranking 2025 में देश के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में जगह बना ली है। केंद्र सरकार की रैंकिंग में ग्राफिक एरा को 48वीं रैंक मिली है। लगातार छठी बार यूनिवर्सिटी टॉप 100 की सूची में शामिल हुई है। पिछले वर्ष यह 52वें स्थान पर थी, जबकि इस बार ओवरऑल रैंकिंग 79 से सुधरकर 72 हो गई है। इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में भी ग्राफिक एरा ने शानदार प्रदर्शन किया है। बेहतरीन प्लेसमेंट, नई खोजों, विश्व स्तरीय फैकल्टी और आधुनिक प्रयोगशालाओं के कारण यूनिवर्सिटी ने यह उपलब्धि हासिल की है।
देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा और बढ़ गया है। इस बार ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी टॉप 50 विश्वविद्यालयों में शामिल हो गई। देश भर के विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा ने 48वीं रैंक हासिल की है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी राज्य का ऐसा एकमात्र विश्वविद्यालय है, जो लगातार छह साल से देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में शामिल होने का गौरव पा रहा है। देश भर में 48वें स्थान पर पहुंचने की घोषणा के साथ ही ग्राफिक एरा में खुशियां मनाई जाने लगीं।
बेहतरीन प्लेसमेंट और नई खोजों के कीर्तिमान स्थापित करने वाले ग्राफिक एरा की श्रेष्ठता पर एक बार फिर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी NIRF Ranking 2025 में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश भर में 48वीं रैंक दी गई है। पिछले साल ग्राफिक एरा 52वें स्थान पर था। ओवरऑल रैंकिंग भी 79 से सुधरकर 72 हो गई है।
इंजीनियरिंग में विश्वविद्यालय को 52वीं रैंक मिली है। वहीं मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए भी 52वीं रैंक हासिल हुई है, जो पिछले साल की 59वीं रैंक से बेहतर है।
घोषणा के बाद विश्वविद्यालय परिसर में जश्न का माहौल रहा। मिठाइयां बांटी गईं और छात्र-छात्राओं ने नाच-गाकर खुशी जताई। यूनिवर्सिटी पहुंचने पर शिक्षकों और पदाधिकारियों ने संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला और वाइस चेयरपर्सन डॉ. राखी घनशाला पर फूलों की बारिश कर बधाई दी।
विश्वविद्यालय ने प्रयोगशालाओं में नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाने, शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड, नई खोजों और विश्व स्तरीय फैकल्टी की बदौलत श्रेष्ठता कायम की है। इस बार ग्राफिक एरा का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी नये कीर्तिमान बना रहे हैं। आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की वजह से अस्पताल ने उपचार के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
आयोजित समारोह में चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार छठी बार टॉप 100 में और इस बार टॉप 50 में आना यूनिवर्सिटी की गुणवत्ता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप बनाने और विश्व स्तरीय प्रयोगशालाओं के चलते ही यह उपलब्धि संभव हुई है।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अमित आर भट्ट सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।