ग्राफिक एरा के सार्थक को 28.75 लाख का पैकेज

 Graphic Era Deemed University के छात्र सार्थक कोहली का Bumper Placement

 graphic era dehradun placement

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र सार्थक कोहली का अमेजॉन  में 28.75 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। अमेरिका की कम्पनियों एडोबी और एसएनएस में 26 से 55 लाख रूपये तक के पैकेज के ऑफर पाने के बाद ग्राफिक एरा के छात्र की यह एक बड़ी कामयाबी हैं

ग्राफिक एरा के बी टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के छात्र सार्थक कोहली को अमेजॉन ने कई चरणों की कठिन परीक्षा के बाद यह पैकेज ऑफर किया है। सार्थक देहरादून का निवासी है। उसे अमेजॉन ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर यह नियुक्ति ऑफर की है। उसे इसी माह के तीसरे हफ्ते में ड्यूटी ज्वाइंन करने के निर्देश दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी से विदाई से पहले मिली इस शानदार कामयाबी से गद्गद् सार्थक का कहना है कि ग्राफिक एरा वाकई सपनों को हकीकत में बदलने वाला संस्थान है। वह अपनी कामयाबी का श्रेय ग्राफिक एरा के शिक्षकों और आगे बढ़ने की प्रेरणा बनने वाले शीर्ष मैनेजमेंट को देता है।

सार्थक के शानदार प्लेसमेंट की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई। छात्र-छात्राओं ने नाच गाकर अपनी खुशी जाहिर की। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि प्लेसमेंट के नये कीर्तिमान दरअसल ग्राफिक एरा की शिक्षा को उद्योग जगत की जरूरतों से जोड़ने का सुफल हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जिस तेजी से दुनिया में बदलाव आ रहे हैं, ग्राफिक एरा भी उसी तीव्रता के साथ अपनी प्रयोगशालाओं नई तकनीकों से जोड़ रहा है।

For More Information About Graphic Era, Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *