ग्राफिक एरा के ग्लोबल विलेज में दिखी 29 देशों की सांस्कृतिक झलक

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्लोबल विलेज कार्यक्रम में 29 देशों की संस्कृति, खानपान और साझेदारी की झलक दिखाई गई।

GlobalVillage #GraphicEra #InternationalAffairs #StudyAbroad #CulturalExchange #ग्लोबल_विलेज

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को आयोजित ‘ग्लोबल विलेज’ कार्यक्रम ने पूरे परिसर को 29 देशों की सांस्कृतिक विविधता से सराबोर कर दिया। इंटरनेशनल अफेयर्स ऑफिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों और वैश्विक अवसरों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर के सत्र से हुई। उन्होंने रूस, जर्मनी, फिलीपींस, यूके जैसे देशों की यूनिवर्सिटियों के साथ ग्राफिक एरा की साझेदारी, स्टूडेंट एक्सचेंज, इंटर्नशिप, मास्टर्स व विदेशी भाषाओं की कक्षाओं जैसे अवसरों की जानकारी दी।
पीआर एवं मार्केटिंग हेड साहिब सबलोक ने छात्र-छात्राओं को पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रेरित करते हुए इसे उनके अंतरराष्ट्रीय सपनों की ओर पहला कदम बताया।

GlobalVillage #GraphicEra #InternationalAffairs #StudyAbroad #CulturalExchange #ग्लोबल_विलेज
कार्यक्रम का सबसे खास पहलू रहा – सांस्कृतिक और खानपान की प्रदर्शनी, जहां भारतीय और विदेशी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने देशों की संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों को प्रस्तुत किया। म्यांमार, नेपाल, लैसोटो, जिंबॉब्वे, युगांडा, तंजानिया, साउथ सूडान, फ्रांस, गिनी समेत 29 देशों के स्वाद और संस्कृति से छात्र-छात्राओं को रूबरू होने का अवसर मिला।

कार्यक्रम में प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संतोष एस. सर्राफ और इंटरनेशनल अफेयर्स एग्जीक्यूटिव सुचित अरोड़ा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। ग्लोबल विलेज ने विद्यार्थियों को विश्व मंच से जोड़ने की दिशा में एक यादगार अनुभव प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *