ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इंडक्शन प्रोग्राम में पूर्व छात्रों ने नए स्टूडेंट्स को कॉर्पोरेट सफलता के टिप्स दिए। समीर गोयल और अरविंद जोशी जैसे दिग्गजों ने साझा किए अनुभव। पढ़ें पूरी खबर।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान संस्थान के कामयाब पूर्व छात्रों ने नए छात्र-छात्राओं को करियर में सफलता के मंत्र दिए। इन पूर्व छात्रों ने अपने प्रोफेशनल सफर के अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह से ग्राफिक एरा में सीखी गई शिक्षा को उद्योग की मांगों के अनुरूप ढालकर ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है।
एक्युटी नॉलेज पार्टनर के सीनियर डायरेक्टर और ग्लोबल हेड ऑफ बैंकिंग टेक्नोलॉजी समीर गोयल ने कहा कि टीमवर्क, संचार कौशल और व्यावसायिक नैतिकता जैसे गुण किसी भी प्रोफेशनल को लंबे समय तक सफलता की राह पर बनाए रखते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि केवल तकनीकी ज्ञान ही काफी नहीं, बल्कि उसे प्रभावी ढंग से लागू करने की समझ जरूरी है।
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंद जोशी ने अपने संबोधन में कहा, “कॉर्पोरेट दुनिया में सफलता सिर्फ ज्ञान नहीं, बल्कि सीखने की ललक और सकारात्मक दृष्टिकोण से मिलती है। हर चुनौती को एक अवसर की तरह देखें।”
कार्यक्रम के दौरान छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए टैलेंट फेस्ट< का आयोजन भी किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत और अन्य कला प्रदर्शनों में छात्रों की गहरी प्रतिभा सामने आई।
कार्यक्रम का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में हुआ और संचालन किया डा. साक्षी गुप्ता ने। कार्यक्रम में बीटेक कोऑर्डिनेटर डा. हिमांशु गोयल, डा. राजेश पोखरियाल, मोहित कपूर, अन्य शिक्षक और सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।