Graphic Era : एडमिशन की काउंसलिंग कल से

Graphic Era Dehradun में पहली बार सभी कोर्स की सीटों का एक साथ आवंटन

ग्राफिक एरा में पहली बार बी. टेक के साथ अन्य सभी कोर्स में एडमिशन के लिए एक साथ काउंसलिंग की जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर में 18 मई को होने वाली इस काउंसलिंग के लिए दिल्ली, उ.प्र., उत्तराखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में केंद्र बनाये गए हैं। ये केंद्र ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे।

नैक से ए ग्रेड और केंद्र सरकार की टॉप शिक्षण संस्थानों की सूची में इंजीनियरिंग कैटेगिरी में उत्तराखंड राज्य में आईआईटी के बाद सर्वश्रेष्ठ का दर्जा पाने वाली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून और भीमताल कैम्पस के सभी पाठ्यक्रमों की सीटों का आवंटन इस काउंसलिंग के जरिये किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, अब तक केवल इंजीनियरिंग की सभी ब्रांचों की सीटें काउंसलिंग के जरिये भरी जाती रही हैं।

ग्राफिक एरा के प्रवक्ता ने बताया कि इस काउंसलिंग में बी टेक के साथ ही एम बी ए, एम सी ए, बी बी ए, बी सी ए, बी कॉम (ऑनर्स), मीडिया एंड मास कॉम, एनीमेशन, फैशन डिजायन, फाईन आर्ट्स, लॉ, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी, बी एस सी (आईटी) समेत सभी ऑनर्स कोर्स की सीटों का आवंटन किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए दिल्ली, पटना, लखनऊ, मेरठ, बरेली, मुदाराबाद, वाराणसी, पटना, हैदराबाद, अगरतला, चंडीगढ़, कोटा (राजस्थान), दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), मंडी (हिमाचल प्रदेश) के साथ ही उत्तराखंड में हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, खटीमा और भीमताल परिसर में भी केंद्र बनाये गए हैं।

काउंसलिंग के लिए 18 मई को सुबह सात बजे रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। दो बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद मैरिट के आधार पर काउंसलिंग शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर छात्र-छात्रा को सीट का आवंटन होने तक काउंसलिंग जारी रहेगी। गौरतलब है कि इस बार ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट में बी टेक में 40.67 लाख रूपये वार्षिक तक का पैकेज मिलने और एम बी ए में 16 लाख रूपये तक के पैकेज मिलने के कारण युवाओं का रूझान बहुत बढ़ गया है। काउंसलिंग के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए खास प्रबंध किए गए हैं। अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के प्रतीक्षा हॉल में इसके लिए मैरिट और सीटों के आवंटन का डिस्प्ले करने की व्यवस्था की गई है। काउंसलिंग के लिए बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और आई एस बी टी से बसों के निशुल्क संचालन का प्रबंध किया गया है।

ग्राफिक एरा की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *