ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत समारोह: गडकरी बोले – शॉर्टकट सफलता को शॉर्ट करता है
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित 12वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को अपने प्रेरणादायक संबोधन में जीवन में संघर्ष, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा,
“शॉर्टकट कामयाबी को शॉर्ट करता है।” गडकरी ने कहा कि सफलता केवल ज्ञान से नहीं, बल्कि जब उसमें मूल्य, सद्भावना और ईमानदारी का समावेश हो — तभी वास्तविक सफलता प्राप्त होती है।
🏆 सम्मान और उपलब्धियाँ:
कुल 3142 छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान की गईं।
2307 ग्रेजुएट
798 पोस्ट ग्रेजुएट
37 पीएचडी स्कॉलर्स
कुल 127 छात्रों को पदक प्रदान किए गए:
46 गोल्ड मेडल
44 सिल्वर मेडल
46 ब्रॉन्ज मेडल
🎓 डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से सम्मानित हुए नितिन गडकरी
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने गडकरी को डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें देश में वर्ल्ड क्लास एक्सप्रेसवे, हर मौसम में चलने वाली सड़क परियोजनाओं, पर्यावरण अनुकूल परिवहन, और डिजिटल ट्रैफिक नवाचार जैसे क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए दिया गया।
गडकरी के भाषण की खास बातें
“केवल ज्ञान नहीं, मूल्य आधारित ज्ञान आवश्यक है।”
“सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष जरूरी है।”
“कठिनाइयों से डरने के बजाय उनसे सीखना चाहिए।”
“जो परफॉर्म नहीं करता, उसकी छुट्टी कर देनी चाहिए।”
“सच्ची सफलता वही है जिससे दूसरों को भी खुशी मिले।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि मुख्यमंत्री प्रस्ताव भेजते हैं, तो देहरादून में हवा में चलने वाली डबल डेकर बस सेवा शुरू की जा सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले, नए प्रोजेक्ट युवाओं को करेंगे प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह डिग्री केवल एक प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि छात्रों के परिश्रम का फल है।” “उत्तराखंड में शिक्षा व नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। साईंस सिटी, एस्ट्रो पार्क, और साईंस सेंटर जैसे प्रोजेक्ट युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। धामी ने गडकरी को “आधुनिक भारत का विश्वकर्मा” बताया और ग्राफिक एरा की सामाजिक भूमिका की सराहना की।
देश का सफर आसान हो गया : डॉ. कमल घनशाला
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि, “नये हाईवे और ऑल वेदर रोड ने देश के सफर को आसान बना दिया है।” उन्होंने ये भी बताया कि सिर्फ 29 हजार रुपये से शुरू किया गया सफर आज दुनिया की शीर्ष यूनिवर्सिटियों में स्थान पा चुका है।
🧑🎓 डिग्री व मेडल प्राप्त करने वाले कुछ प्रमुख नाम:
🥇 गोल्ड मेडलिस्ट्स में शामिल:
सक्षम मित्तल, साक्षी लेखवार, युशरा जैदी, शिवम मुंडेपी, शिवानी मेहरा, मयंक सिंह, अरुण कुमार आदि।
🥈 सिल्वर मेडलिस्ट्स:
अमन विश्वकर्मा, ऋषिता सारस्वत, याचिका वशिष्ठ, गौरव सेंगर, सीमा सिंह आदि।
🥉 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट्स:
स्नेहा, गौरव कुमार, प्रिय आर्य, प्रतीक कुमार, अक्षत सिंघल, आर्यमन सिंह, अक्षिता सिंह आदि।
ग्राफिक एरा की शैक्षिक उपलब्धियाँ:
NIRF 2024 में देशभर में 52वीं रैंक।
पिछले 5 वर्षों से टॉप 100 यूनिवर्सिटियों में निरंतर स्थान।
80 से अधिक पाठ्यक्रम और विश्वस्तरीय फैकल्टी।
ये विशिष्ट अतिथि भी हुए शामिल
नीति आयोग सदस्य डॉ. वीके सारस्वत
कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह
ब्रह्मोस के पूर्व CEO डॉ. सुधीर मिश्रा
यूकोस्ट के DG डॉ. दुर्गेश पंत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर
प्रो वाइस चांसलर प्रो. संतोष एस. सर्राफ
📷 समारोह की शुरुआत शोभायात्रा से
दीक्षांत समारोह की शुरुआत एक भव्य अकादमिक शोभायात्रा से हुई। मंच संचालन डॉ. एम पी सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. चांसलर डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने किया।