Breaking News : इस बार गढ़वाल विवि नहीं कराएगा बीएड प्रवेश परीक्षा

Garhwal University B.Ed Admission 2020 : Corona  के चलते इस बार नहीं हो पाएगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन

देश में चल रहे कोरोना के प्रकोप के बीच इस साल एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय(HNB Garhwal University) बीएड की प्रवेश परीक्षा(B.Ed Entrance 2020)  नहीं कराएगा। इस पर करीब-करीब फैसला हो चुका है। इसके बजाए मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे।

गढ़वाल विवि छात्रों को सीधे मेरिट लिस्ट जारी कर दाखिला करवाने की तैयारी कर रहा है। गढ़वाल विवि से संबद्ध आठ सहायता प्राप्त अशासकीय बीएड कॉलेज हैं, जिनमें विवि की मेरिट में निकले छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। इन कॉलजों में 50- 50 सीटें निर्धारित हैं।

इसके अलावा 30 निजी बीएड कॉलेजों में करीब तीन हजार सीटों पर दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन होते हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक दाखिले को आवेदन भरने भी शुरू नहीं हुआ है, जबकि अन्य वर्षों में पूरी प्रक्रिया जून महीने में पूरी कर ली जाती हैं। जुलाई से नया सत्र भी शुरू हो जाता है।

गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विवि इस बार बीएड दाखिले को प्रवेश परीक्षा नहीं कर सीधे मेरिट आधार पर दाखिले की योजना बना रहा है। परीक्षा के आयोजन को अब समय नहीँ बचा है। जल्द की प्रवेश को आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Admission Updates के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *