गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, पैरामेडिकल की परीक्षाएं जारी रहेंगी

HNB Garhwal University Exam 2021 : Kumbh की वजह से स्थगित की गई हैं परीक्षाएं

File Pic.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय(hnb garhwal university) ने 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक की सभी परीक्षाएं सभी केंद्रों पर स्थगित कर दी हैं। विवि ने बृहस्पतिवार को इसका आदेश जारी कर दिया।

गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, चूंकि हरिद्वार कुंभ(haridwar kumbh) में 09 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं। इसलिए, छात्रों की सुरक्षा और हरिद्वार के डीएम के आदेश को देखते हुए इस अवधि की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

जिनकी भी परीक्षाएं स्थगित हुई हैं, उनकी डेट विवि बाद में जारी करेगा। उधर, हाई कोर्ट के आदेश के तहत पैरामेडिकल की परीक्षाएं जारी रहेगी। इनका केंद्र एसजीआरआर नर्सिंग कॉलेज है। 14 अप्रैल की स्थगित परीक्षा की डेट पूर्व में जारी की जा चुकी है।

Garhwal University Exam, Postpone, kumbh 2021, hnb garhwal university exam postponed, गढ़वाल विवि परीक्षा, स्थगित

डीएवी पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने बताया कि डीएवी कॉलेज, देहरादून की कल दिनांक 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक की होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी।
विश्वविद्यालय द्वारा आगामी तिथियां घोषित करने के बाद ही उक्त परीक्षाएं होंगी।

प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि विद्यार्थियों को स्थगित हुई परीक्षाओं की जानकारी के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की वेबसाइट को देखना होगा और वही मान्य होगी और उसी के अनुसार अब आगामी परीक्षाएं दे।

डीएवी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ डीके त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्थगित की गई परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ही निश्चित की गई तिथियों पर डीएवी कॉलेज में आयोजित की जाएंगी।

उत्तराखंड के नामी संस्थानों में घुसा कोरोना वायरस

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट के लिए क्लिक करें
बोर्ड एग्जाम की जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *