जामिया मिल्लिया इस्लामिया से अगर आप बीटेक या बीआर्क करना चाहते हैं तो इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शर्त यह है कि एडमिशन का आधार जेईई मेंस 2017 का स्कोर होगा।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में इंजीनियरिंग करने के लिए पहले आवेदन करना होगा। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च है। यूनिवर्सिटी में बीटेक सिविल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिक, इलेक्टिकल, इलेक्टानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है। इसके अलावा बीआर्क भी संचालित होता है।
यह है प्रक्रिया
जामिया में एडमिशन का रास्ता जेईई मेंस से होकर जाएगा। सीबीएसई की ओर से जेईई मेंस की आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी रखी गई है। जेईई मेंस आफलाइन एग्जाम 2 अप्रैल को देशभर में होगा जबकि जेईई मेंस ऑनलाइन एग्जाम 8 व 9 अप्रैल 2017 को आयोजित होगा। जेईई मेंस में आवेदन के साथ ही कैंडिडेट को जामिया की वेबसाइट पर अपना
पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए जामिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस भी ऑनलाइन जमा की जा सकती है। 500 रूपये शुल्क होगा। ध्यान रखें कि जामिया के आवेदन में जेईई मेंस की पंजीकरण संख्या भी देनी होगी।
55 प्रतिशत अंक जरूरी
बीटेक कोर्स के लिए 12वीं में पीसीएम के साथ ही कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। बी आर्क के लिए अंग्रेजी भी जरूरी है।
यह है जामिया मिल्लिया की वेबसाइट : www.jmi.ac.in
यह है जेईई मेंस की वेबसाइट : www.jeemain.nic.in
