आईएसआई से बीटेक, एमटेक करने का मौका

देश के चार आईएसआई संस्‍थानों में दाखिले को आठ फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

अगर आप सांख्यिकी में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट(आईएसआई) के चार संस्‍थानों में बीटेक, एमटेक और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए आवेदन का मौका खुल गया है। आईएसआई ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आठ फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। इन सभी कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा से एडमिशन मिलेगा। देशभर में एक साथ 14 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 10 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि 15 मार्च 2017 तक फीस जमा करा सकते हैं।

इन कोर्स में है मौका

बी स्टैट ऑनर्स, बी मैथ ऑनर्स, एम स्टैट, एम मैथ, एमएस क्यूई, एमएस क्यूएमएस, एमएस एलआईएस, एमटेक सीएस, एमटेक क्यूआरओआर, पीजी डिप्लोमा और रिसर्च फैलोशिप।

यह है शुल्क

सामान्य व ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए – 700 रुपये

एससी, एसटी व दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए – 350 रुपये

यहां से लें जानकारी और करें ऑनलाइन आवेदन –www.isical.ac.in

One thought on “आईएसआई से बीटेक, एमटेक करने का मौका

  1. बिलकुल ही नई ब्रांच के बारे में बताने के लिए शुक्रिया ।

    आगे कैरीअर ऑप्शंज़ क्या होंगे इसके बारे में भी प्रकाश डालिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *