बच्चों का ऐसा रूप देखकर आप भी कहेंगे, वाह

Delhi Public School में इंटर सेक्शन डांस काम्पिटीशन, सतलुज सदन विजेता

दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) देहरादून में बच्चों ने अपने डांस का ऐसा जलवा दिखाया कि हर हाथ ताली बजाने को मजबूर हो गया। मौका था स्कूल में इंटर सेक्शन डांस काम्पिटीशन का।

 

डांस काम्पिटीशन का इनॉगरेशन स्कूल की डायरेक्टर वत्सला सिंह और प्रिंसिपल भूपेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

पंजाब प्रदेश का लोक नृत्य गिद्दा छात्रों ने प्रस्तुत किया और सभी को जोश से भर दिया। इसके बाद छात्रों ने बैंम्बुु नृत्य करा जिसे देख कर छात्र अत्यधिक उत्साहित हो गए ।

बच्चों ने गढ़वाली डांस प्रस्तुत किया, जिसमें गढ़वाल के परम्परागत परिधानों में सजे छात्रों को देख कर सुखद अनुभव हो रहा था।  राजस्थानी लोक नृत्य ने सभागार को राजस्थान की राजसी सभ्यता के दर्शन करवाने में अहम योगदान दिया। प्रतियोगिता को और आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र का लावणी नृत्य प्रस्तुत किया गया  एंव गुजरात के गरबें ने सब को थिरकने को मजबूर कर दिया। काम्पिटीशन में सतलुज सदन प्रथम, यमुना सदन द्वितीय और रावी सदन तृतीय स्थान पर रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *