दून पीजी कॉलेज को नैक से ‘ए ग्रेड’ मिलने की ऐतिहासिक सफलता मिली है। यह उपलब्धि कॉलेज की शिक्षा गुणवत्ता, अनुसंधान और समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाती है। जानिए कैसे यह कॉलेज उत्तराखंड के उच्च शिक्षा संस्थानों में बना उदाहरण।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दून पीजी कॉलेज ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा ‘A ग्रेड’ प्रदान किया गया है। यह उत्तराखंड के चुनिंदा कॉलेजों में से एक है जिसे यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
कॉलेज के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मिली यह मान्यता, शैक्षणिक, प्रशासनिक और समावेशी गुणवत्ता की प्रमाणिकता है। संस्थान स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहा है।
संस्थान के निदेशक डॉ. संजय चौधरी ने कहा कि यह सफलता संस्थान की गुणवत्तापूर्ण और नवाचार से युक्त शिक्षा प्रणाली का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नवाचार और समावेशी शिक्षा के लिए और बेहतर प्रयास किए जाएंगे।
मुख्य बिंदु:
• NAAC द्वारा दिए गए उच्चतम स्तर ‘A ग्रेड’ की मान्यता।
• कॉलेज का फोकस शिक्षण, अनुसंधान, सामाजिक सहभागिता और नैतिक मूल्यों पर।
• स्टाफ और छात्रों की संयुक्त मेहनत और योगदान से संभव हुआ यह गौरव।
इस अवसर पर छात्रों और फैकल्टी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कॉलेज परिसर में जश्न का माहौल रहा, जहां सभी ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और उत्सव मनाया।
Read Also : उत्तराखंड में NEET UG 2025 काउंसलिंग 30 जुलाई से