भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अलर्ट के बाद देहरादून जिले में 10 जुलाई 2025 को सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 09 जुलाई को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून जनपद में 10 जुलाई को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा और कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तेज गर्जन, बिजली चमकने और भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
जिला प्रशासन ने संभावित भूस्खलन और सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने और आमजन को समय पर जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
आदेश के मुख्य बिंदु:
तारीख: 10 जुलाई 2025
बंद रहेंगे: सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
कारण: भारी बारिश और आपदा की संभावना
जिम्मेदारी: संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने व आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने के निर्देश