पढि़ये – इस स्कूल में  एसएसपी क्या बोली

द एशियन स्कूल में 18वीं इंटर सेक्शन एथलेक्टिस प्रतियोगिता का हुआ समापन

dehradun ssp nivedita kukreti

एशियन स्कूल में चल रही 18वीं इंटर सेक्शन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती बतौर चीफ गेस्ट पहंुची। उन्होंने विजेता स्टूडेंट्स को अवार्ड देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ मोबाइल और टैबलेट में नहीं बल्कि खेल में ध्यान देने की जरूरत है। इससे ही विकास होगा।

asian school dehradun

किसे क्या मिला

मार्च पास्ट ट्राफी- अर्जुन हाऊस

बेस्ट एथलेटिक्स गर्ल- खुशी बजाज, अशोका हाऊस

बेस्ट एथलेटिक्स ब्वॉय- विष्णु शर्मा, अशोका हाऊस

1500 मीटर रन ट्राफी- टेन्जिन, रंजित हाऊस

ओवर ऑल ट्राफी- अर्जुन हाऊस

स्पोर्ट कलर्स-2016-17

एथेलेटिक्स- अभिजोत सिंह

बास्केटबॉल- सक्षम गर्ग, अभिजोत सिंह, सार्थक भट्ट, वर्षा सिंह, खनक अग्रवाल, सुजाता।

क्रिकेट- आर्यन शर्मा।

फुटबॉल- टेन्जिन खेतसुन, संजित गुरूंग, नेथेलियन त्योगसंग।

स्वीमिंग- सागर समीर गुप्ता।

बेडमिंटन- शिवांग गोदियाल।

asian school dehradun

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा खेल शारीरिक, मानसिक एवं तकनीकि का विकास करते है और आज तो यह करियर का एक मुख्य साधन भी बन गया है। उन्होंने कहा कि लेपटॉप और मोबाइल आदि से खेलने की एक समय सीमा होनी चाहिए, क्योंकि यह शारीरिक विकास को रोकता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।

इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक अमरजीत सिंह जुनेजा, उप प्रबंधक मदनजीत सिंह जुनेजा, डायरेक्टर गगनजोत सिंह, सिम्मी जुनेजा, विम्मी जुनेजा, गंुजन, गीता दास, प्रिंसिपल एके दास, वाइस प्रिंसिपल अनंत वीडी थपलियाल, मिडिल कॉर्डिनेटर मुकेश नागिया, हेड मिस्ट्रेस कल्पना ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

स्कूलों से जुड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *