18 कॉलेजों को टक्कर देकर डॉल्फिन बना चैंपियन

HNB Garhwal Central University में इंटर कॉलेज एकेडमिक एंड कल्चरल काम्पिटीशन

 

dolphin institute dehradun

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में वर्ष 2017-18 के शैक्षणिक, सांस्कृतिक अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं में देहरादून का डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट  18 कॉलेजों से कड़ी टक्कर के बाद विजेता बन गया। डॉल्फिन  इंस्टीट्यूट ने सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी की और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी अकादमिक ट्रॉफी आपने नाम कर ली।

18 कॉलेजों को टक्कर देकर डॉल्फिन बना चैंपियन

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं में अकादमिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत डॉल्फिन इन्स्टीट्यूट की टीमों ने पोस्टर, पेन्टिंग, कार्टून, डीबेट, क्वीज़्ा एवं काव्य-पाठ में हिस्सा लिया एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में लोक-नृत्य, शास्त्रीय-नृत्य, समूह-गान, माईम, लोक-गीत, सुगम-संगीत, शास्त्रीय-गायन एवं पाश्चात्य-गायन में भागीदारी की। जिनके परिणाम इस प्रकार रहे –

पोस्टर: अर्पण कर: प्रथम

पेंटिंग: सौरभ मंडल: प्रथम

शास्त्रीय नृत्य: सृजिता मित्रा: प्रथम

डिबेट (विपक्ष): अंकिता बेलवाल: प्रथम

डिबेट (पक्ष): अंजलि भदौरिया: तृतीय

कार्टून : एण्डोमी: द्वितीय

क्विज: अंकिता बेलवाल एवं रितिक शर्मा: तृतीय

माईम: मयंक एंड गुु्रप: तृतीय

18 कॉलेजों को टक्कर देकर डॉल्फिन बना चैंपियन

इस अवसर पर डॉल्फिन के गौरव बलूनी एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध नन्दादेवी राजजात यात्रा आधारित लोकनृत्य की सभी ने सराहना की। डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा अधिकांश शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर दी गई, जिसकी कार्यक्रम की आयोजक डी.एस.डब्ल्यू. प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने प्रशंसा की।

डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अरविंद गुप्ता, प्राचार्या डा. शैलजा पंत और निदेशक डा. अरूण कुमार ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं व डीएसडब्ल्यू विपुल गर्ग और आदित्य स्वरूप, कुमारी प्रेरणा बहुगुणा व डा. पल्लवी भाटिया को बधाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *