डीएवी कॉलेज में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें जानकारी

DAV College Dehradun Admission 2020 : 11 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

dav college dehradun

उत्तराखंड के सबसे बड़े डीएवी(DAV) पीजी कॉलेज में नए सेशन के एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जो स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बीए, बीएससी या बीकॉम करना चाहते हैं, वह चार अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 अगस्त 2020 तय की गई है।

DAV PG College(डीएवी पीजी कॉलेज) में बीए, बीएससी और बीकॉम की कुल 3815 सीटे हैं। इन सीटों पर 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर एडमिशन किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट जारी होगी, जिसके बाद एडमिशन होंगे। रजिस्ट्रेशन का शुल्क 60 रुपये रखा गया है। यह फीस ऑनलाइन जमा करानी होगी।

Corona Virus(कोरोना वायरस) महामारी के चलते इस बार कॉलेज से प्रॉस्पेक्टस की बिक्री शुरू नहीं की जा रही है। इसके बजाए सीधे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही कराए जाएंगे। 11 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन के बाद पहली मेरिट जारी की जाएगी। जिसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होने की भी संभावना है।

DAV में किस कोर्स में कितनी सीटें

बीए – 1475 सीटें

बीकॉम – 1200 सीटैं

बीएससी पीसीएम- 500 सीटें

बीएससी सीबीजेड- 430 सीटें

बीएससी पीएमएस -210 सीटें

बीएससी आईटी -60 सीटें

बीएड – 50 सीटें

एलएलबी – 300 सीटें

एमए ज्योग्राफी – 25 सीटें

एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग- 25 सीटें

एमए इंगलिश- 80 सीटें

एमए हिस्ट्री – 60 सीटें

एमए सोशियोलॉजी- 140 सीटें

एमए मैथ्स – 20 सीटें

एमए साइकोलॉजी – 30 सीटें

एमए हिंदी – 40 सीटें

एमए संस्कृत – 20 सीटें

एमए पॉलिटिकल साइंस – 120 सीटें

एमए इकोनोमिक्स – 140 सीटें

एमए स्टैटिस्टिक्स – 05 सीटें

एमकॉम – 200 सीटें

एमएससी केमिस्ट्री – 40 सीटें

एमएससी बॉटनी – 20 सीटें

एमएससी स्टैटिस्टिक्स – 30 सीटें

एमएससी ‌फिजिक्स – 30 सीटें

एमएससी जूलॉजी – 20 सीटें

एमएससी मैथ्स – 110 सीटें

(नोट- अभी केवल बीए, बीएससी और बीकॉम के एडमिशन ही शुरू हुए हैं।)

DAV में एडमिशन का रजिस्ट्रेशन कराने को क्लिक करें

Admission की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *