CTET Admit Card हुए जारी, यहां करें डाऊनलोड

CTET 2020 Admit Card : 31 जनवरी 2021 को देशभर में होगी परीक्षा

ctet

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीबीएसई(cbse) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) के एडमिट कार्ड(Admit Card) जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा देशभर में 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर इन्हें डाऊनलोड कर सकते हैं।

परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ-साथ सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म भी डाऊनलोड करना होगा। कोविड-19(covid-19) से जुड़े दिशा-निर्देश भी भली-भांति समझ लें। परीक्षा से पहले होने वाली विभिन्न औपचारिकताओं के लिए समय से काफी पहले पहुंचे। सभी परीक्षार्थियों को यह भी सलाह दी गई है कि अपने परीक्षा केंद्र की सही स्थिति, दूरी, परिवहन सुविधाएं एक दिन पहले जाकर चेक कर लें।

पहले सीटीईटी(ctet) परीक्षा देश के 112 शहरों में होनी थी लेकिन अब यह 135 शहरों में आयोजित होगी। नए परीक्षा शहर लखीमपुर, नागों, बेगुसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारन, भिलाई/दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकर नगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर और उधमसिंह नगर हैं।

यह परीक्षा पिछले साल 5 जुलाई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

CTET 2020 Exam Pattern
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे।
वहीं पेपर – 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।

CTET Download Admit Card Link 1
CTET Download Admit Card Link 2

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
CTET की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *