CLAT 2021 Result : उत्तराखंड के होनहारों ने एक बार फिर लहराया परचम

12वीं के बाद एलएलबी और ग्रेजुएशन के बाद एलएलएम दाखिलों की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(clat) में देहरादून की अर्चिता शर्मा ने उत्तराखंड टॉप किया है। अर्चिता ने परीक्षा में ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल की है।
CLAT में इस साल भी उत्तराखंड के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। लॉ प्रेप ट्यूटोरियल से आनलाइन तैयारी करने वाली अर्चिता ने 149 में से 111.50 अंक हासिल कर 16वीं रैंक पाई है। इसके अलावा, कैरियर लांचर देहरादून से तैयारी करने वाले गौतम राज ने ऑल इंडिया 25वीं रैंक हासिल की है।
CLAT Uttarakhand Topper अर्चिता शर्मा ने ऐन मैरी स्कूल से ह्यूमैनिटीज से 12वीं पास की। ला प्रेप के निदेशक सिद्धनाथ उपाध्याय के अनुसार अर्चिता ने आल इंडिया में 16 और उत्तराखंड में नंबर वन रैंक हासिल की है। जो कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हैं।
अर्चना के पिता मनोज शर्मा बीएसएफ के रिटायर डिप्टी कमांडेंट हैं जबकि माता मोनिका जैन केवी में शिक्षिका हैं। अर्चिता ने बताया कि उनकी बड़ी बहन राशि ने 2017 में क्लैट पास किया। उनको देखकर ही अर्चिता को भी प्रेरणा मिली। इसके अलावा उनकी एक बुआ भी क्लैट पास कर काफी अच्छी पोजिशन पर हैं। जिन्होंने एक बार यूएसए में देश का प्रतिनिधित्व किया है। वो भी दोनों बहनों के लिए प्रेरणा रही हैं।
अर्चिता के अनुसार उन्हें बचपन से ही चीजों को लेकर तर्क करने और उनके बारे में गहरायी से जानने में रुचि थी। जिस कारण उन्होंने अपना लक्ष्य वकालत को बनाया। उनके लिए वकालत एक पेशा नहीं बल्कि लोगों की सेवा करने का एक जरिया होगी। वह जिस तरह से भी हो सकेगा लोगों की मदद करेंगी।
लॉ प्रेप के एसएन उपाध्याय ने बताया कि उनके ही संस्थान से पढ़ने वाले श्वेता ने आल इंडिया में चौथी, श्रेयस दातार ने 7वीं, प्राची ने 12वीं, अरुणोदय रे ने 21वीं, देवर्षि घोष ने 24, अनन्या तंगरी ने 28वीं, रोहित रे ने 35वीं और श्लोक शर्मा 172 वीं रैंक हासिल की है।
कैरियर लांचर देहरादून के डायरेक्टर अमित मित्तल ने बताया कि उनके स्टूडेंट्स मानवी कुमार ने 727वीं, रयान ने कैटेगरी में 38वीं, सहज कोहली ने 471वीं, अनीशा मुकेश ने 699वीं, चिरायु ने 94वीं, दिवांश ने 122वीं रैंक हासिल की है।
Read Also : उत्तराखंड में स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज, यूनिवर्सिटी खुलने की डेट तय
ये भी पढ़ें : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में लगा दुनिया के माने हुए पहलवानों का जमावड़ा, जानिए क्यों
Read Also :- दून यूनिवर्सिटी एडमिशन : शुरू हुए आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें-
10वीं पास युवाओं के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती
एनडीए एग्जाम के आवेदन करने वाले 211 कैंडिडेट्स रिजेक्ट, लिस्ट यहां देखें
नाबार्ड में 162 पदों पर निकली अहम भर्ती
यूपी में डीएलएड की दो लाख 42 हजार सीटों के लिए 20 से आवेदन
उत्तराखंड लैब असिस्टेंट भर्ती का सिलेबस हुआ जारी
धामी सरकार ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लिया यह अहम फैसला
देश के 11 बैंकों में निकली क्लर्क की बड़ी भर्ती
10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए इस मंत्रालय में 458 पदों पर भर्ती का मौका
नौकरी की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ते चलें-
डॉ. आर राजेश कुमार बने देहरादून के डीएम, बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादलों का सीजन, सीमा जौनसारी बनी शिक्षा निदेशक
उत्तराखंड में एमबीबीएस इंटर्न स्टूडेंट्स को सरकार ने दी बड़ी सौगात
अब यूपी-उत्तराखंड के इन कॉलेजों से हिंदी में करें बीटेक, एआईसीटीई ने दी अनुमति
