CLAT 2020: 10 मई को परीक्षा, इस बार कई बड़े बदलाव

CLAT 2020 Notification जल्द होगा जारी, 01 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन

clat 2020

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) की डेट्स तय हो गई हैं। इस बार क्लैट का आयोजन 10 मई को किया जाएगा। क्लैट नोटिफिकेशन दिसंबर में जारी हो जाएगा, जिसके बाद 01 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

CLAT-2020 के प्रश्न पत्र में बदलाव होगा। इसमें सवालों की संख्या कम होगी। परीक्षा का समय पहले की तरह दो घंटे ही होगा। बंगलुरु में सम्पन्न बैठक में प्रश्न पत्र में यह बदलाव करने का कंसोर्टियम ने पूरा मन बना लिया है। इस पर अन्तिम मुहर जल्द ही अगली बैठक में लगाई जाएगी। साथ ही कंसोर्टियम ने ऑन लाइन आवेदन एक जनवरी से शुरू करने का फैसला किया है।

कंसोर्टियम के अध्यक्ष और नालसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा के मुताबिक, स्नातक स्तर पर अभी तक प्रश्न पत्र ऐसे थे कि जिसमें स्टूडेंट्स को कम समय में तेजी से सवाल हल करने होते थे। परीक्षा में 2 घंटे के टाइम में स्टूडेंट्स से 200 सवाल करना उचित नहीं है। कहीं न कहीं इससे उन पर अतिरिक्त दबाव बनता है। हम इस स्थिति को बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

200 की जगह 120 से 150 प्रश्न

भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति और  कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. वी. विजयकुमार के मुताबिक, क्लैट पेपर में 200 की जगह 120 से 150 सवाल होंगे। उन्होंने नए प्रश्न पत्र के प्रारूप के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थी को एक पैरा दिया जाएगा। उसमें से कई प्रश्न पूछे जाएंगे।

गरीब स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप

कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने गरीब स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। साथ ही शिक्षकों को अपना कौशल बढ़ाने के लिए फेलोशिप दी जाएगी। जल्द ही इसके मानक तय किए जाएंगे। अगर कोई गरीब होनहार स्टूडेंट अपनी पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर पाएगा तो कंर्सोटियम की ओर से उसका पूरा खर्च वहन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *