ISC/ICSE में अब फेल स्टूडेंट्स को नहीं करना होगा इंतजार

CISCE 10वीं, 12वीं Exam से ठीक पहले काउंसिल ने बदले नियम, हर साल जुलाई में मिलेगा कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका

happy students

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। काउंसिल ने एग्जाम से ठीक पहले नियमों में बड़े परिवर्तन कर दिए हैं। इन नियमों के तहत अब हर साल रिजल्ट आने के बाद जुलाई में कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका दिया जाएगा।

 

अभी तक 10वीं, 12वीं में फेल होने पर आईसीएसई(10th) या आईएससी(12th) के स्टूडेंट्स को अगले वर्ष ही दोबारा एग्जाम का मौका मिलता था। इससे स्टूडेंट्स का पूरा साल बर्बाद होता था। काउंसिल ने तय किया है कि जो स्टूडेंट फेल हो जाएंगे, उन्हें जुलाई के थर्ड वीक में कंपार्टमेंट का मौका दिया जाएगा। जैसे 12वीं में वह स्टूडेंट्स जो इंगलिश व अन्य दो सब्जेक्ट पास कर चुके हैं और चौथे सब्जेक्ट में फेल हो गए, वह कंपार्टमेंट दे सकेंगे। इसी प्रकार, 10वीं में वह स्टूडेंट्स जो इंगलिश व तीन सब्जेक्ट क्लियर कर चुके हैं, वह पांचवें सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकेंगे।

 

इसके अलावा 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स अब अपने हर सब्जेक्ट के मार्क्स भी देख सकेंगे। पहले उनको औसत नंबर बताए जाते थे। स्टूडेंट्स साइंस का जो एग्जाम देते थे, उसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के एवरेज मार्क्स मिलते थे लेकिन अब मार्कशीट में ही उन्हें अलग-अलग सब्जेक्ट के मार्क्स पता चलेंगे।

 

CISCE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *