चमोली: बच्चों से कार धुलवाने पर सहायक अध्यापक निलंबित, शिक्षा मंत्री ने दिए कड़े निर्देश

चमोली के राजकीय विद्यालय जूनीधार में छात्रों से कार धुलवाने वाले सहायक अध्यापक को तत्काल निलंबित किया गया। जांच उप शिक्षा अधिकारी थराली करेंगे।

 

Dr. Dhan Singh Rawat minister uttarakhand

चमोली जनपद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार में सहायक अध्यापक द्वारा छात्रों से कार धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कड़ी कार्रवाई की गई है। संबंधित शिक्षक घनश्याम तिवाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस मामले की जांच उप शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा थराली को सौंपी गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को सौंपेंगे।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा, “छात्रों को पढ़ाई की जगह निजी काम में लगाना बेहद निंदनीय और कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), चमोली ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को मुख्यालय उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थराली से अटैच कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *