शाबाश: कोरोना के खिलाफ सीबीएसई देगा 21 लाख, कई और आए सामने

Corona epidemic के खिलाफ देशभर से संस्थानों ने वेतन देने की प्रक्रिया शुरू की

corona fight

देश में जितनी तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है, उससे लड़ने में अब कई संगठन और संस्थाएं भी सामने आने लगी हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) ने पीएम केयर फंड में एक से दो दिन के वेतन की रकम 21 लाख रुपये जमा कराने का ऐलान किया है।

 

CBSE के फैसले के बाद ग्रुप-ए के सभी कर्मचारी 2 दिन और ग्रुप- बी और सी कर्मचारी अपनी एक दिन की सैलरी को फंड के रुप में जमा करेंगे। देश भर में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से शनिवार को ही पीएम केयर फंड को बनाया गया। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री और इसके सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री शामिल है। पीएम ने देश में सभी से इस महामारी के खिलाफ सपोर्ट करने की अपील की है।

 

JNU देगा एक दिन का वेतन
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के सभी शिक्षक व कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड में देंगे। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सभी एकजुट हैं।

 

UOU ने भी दिया एक दिन का वेतन
उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी यूओयू के सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने भी सीएफ रिलीफ फंड में एक दिन का वेतन दान किया है। ओपेन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर मदद की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *