CBSE दे रहा स्कॉलरशिप, करें आवेदन

सिंगल गर्ल चाइल्ड (इकलौती कन्या संतान) के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) की योजना। 10वीं पास करने के बाद लें हर महीने 500 रुपये स्कॉलरशिप।

cbse, scholarship

अगर आप इकलौती कन्या संतान के अभिभावक हैं तो सीबीएसई आपकी बेटी को पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कॉलरशिप दे रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। सिंगल गर्ल चाइल्ड को प्रतिमाह 500 रुपये स्कॉलरशिप सीबीएसई की ओर से दी जाएगी, ताकि वह 11वीं और 12वीं की शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके। खास बात यह है कि अगर किसी की केवल दो बेटियां हैं और वह जुड़वां हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। वर्ष 2017 में 10वीं पास करने वाली छात्राएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

इस स्कूल की बिजली देखकर चकित हो रहे हैं लोग

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो। छात्रों ने 10वीं में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स या 6.2 सीजीपीए हासिल किया हो। छात्रा की स्कूल फीस में ट्यूशन फीस प्रतिमाह 1500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्रा का 11वीं और 12वीं में कांटीन्यू स्कूल जाना जरूरी है। इस योजना में शामिल होने के लिए वर्ष 2017 में 10वीं पास होना जरूरी है।

स्कूलों को मोदी सरकार देगी 50-50 हजार अवार्ड

 

आवेदन में यह जरूरी

आवेदक छात्रा को फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट या एसडीएम से प्रमाणित ओरिजनल नोटरी हुआ एफिडेविट देना होगा। इसके साथ ही अपने स्कूल के प्रिंसिपल से भी अपने एप्लीकेशन को प्रमाणित कराना होगा। यह सभी डॉक्यूमेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करने जरूरी हैं।

केवि स्टूडेंट्स का बस्ते का बोझ खत्म, अब ऐसे करेंगे पढ़ाई

 

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होम पेज पर दिए गए स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद छात्रा को अपना रोल नंबर और 10वीं की मार्कशीट पर प्रिंट हुआ सर्टिफिकेट नंबर फीड करना होगा।
  3. इसके बाद एक परफॉर्मा खुलेगा, जिस पर सभी जानकारियां भरनी होगी।
  4. इसके बाद वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखेगा, उसे लिखकर रख लें।
  5. अब सभी डॉक्यूमेंट्स वेबसाइट पर दिए गए विकल्प के माध्यम से अपलोड कर दें।
  6. कंफर्मेशन पेज पर प्रॉसेस को कंप्लीट कर लें।
  7. यह कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकालकर आपको सीबीएसई के स्कॉलरशिप यूनिट, सीबीएसई, शिक्षा केंद्र, 2 कम्यूनिटी सेंटर, दिल्ली-110092 पर भेजना होगा। इस पर अपने साइन भी करने होंगे।
  8. किसी भी तरह की जानकारी पाने को आप सीबीएसई के ईमेल एड्रेस – scholarship.cbse@nic.in पर मेल भी कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन स्कॉलरशिप आवेदन को यहां क्लिक करें

इस काम में आगे निकला उत्तराखंड, मोदी सरकार ने देश में दूसरा नंबर दिया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *