पढि़ये- उत्तराखंड में किन केंद्रों पर होगा सीबीएसई नीट

CBSE NEET 2018 का आयोजन 06 मई 2018 को देशभर में एक साथ

neet 2018

एमबीबीएस, बीडीएस, बैचलर ऑफ वेटरेनरी साइंस के कोर्सेज में एडमिशन को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन 06 मई को देशभर में होगा। इसके लिए परीक्षा केंद्र तय हो चुके हैं। एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। आप भी जानिये किस शहर में किस-किस केंद्र पर होगी परीक्षा।

 

Dehradun में इन केंद्रों पर होगा CBSE NEET

आर्मी पब्लिक स्कूल, क्लेमेंटटाउन

चिल्ड्रंस एकेडमी, चकराता रोड, निकट बिंदाल पुल

दिल्ली पब्लिक स्कूल, कालागांव, सहस्त्रधारा रोड

दून इंटरनेशनल स्कूल, डालनवाला

दून वैली पब्लिक स्कूल, गढ़ी कैंट

जीआरडी एकेडमी, निरंजनपुर

जसवंत मॉर्डन स्कूल, राजपुर रोड, निकट होटल मधुबन

केंद्रीय विद्यालय, एफआरआई

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी, कौलागढ़ रोड

केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप, गढ़ी कैंट

केंद्रीय विद्यालय ओएफडी, रायपुर

केंद्रीय विद्यालय, आईटीबीपी, सीमाद्वार

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर, गढ़ी कैंट

केंद्रीय विद्यालय 1, सालावाला, हाथीबड़कला

केंद्रीय विद्यालय 2, हाथीबड़कला

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स

स्कॉलर्स होम स्कूल, जाखन, राजपुर रोड

 

Haldwani में इन केंद्रों पर होगा CBSE NEET

आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग, राजा रानी विहार, हल्द्वानी

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, कालाढूंगी रोड

महर्षि विद्या मंदिर, देवलचौड़, रामपुर रोड

निर्मला कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निकट केनरा बैंक

श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाइन

सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल रोड, निकट एलआईसी बिल्डिंग

यूनिवर्सल कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आरटीओ रोड, कुसुमखेड़ा

 

सलवार या ट्राउजर पहनकर ही जाएं परीक्षा में

सीबीएसई ने नीट के लिए खास ड्रेस कोड लागू किया हुआ है। इसके तहत अगर कोई कैंडिडेट सलवार या ट्राउजर से अलग जींस या कोई दूसरे कपड़े पहनकर आता है तो उसे एग्जाम में एंट्री नहीं मिलेगी। इसी प्रकार, ब्रेसलेट, नोज पिन, हैंड वॉच, रिस्ट वॉच, रिंग, ईयररिंग, गले की चेन आदि पहनने वालों को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। स्टूडेंट्स को हल्के कलर की हाफ स्लीव्स वाली शर्ट ही पहनकर एग्जाम देने जाना है। सीबीएसई ने एग्जाम में बेहद सख्ती की हुई है।

 

NEET की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *