एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से 24 जुलाई को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।
उत्तराखंड में एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर एडमिशन के लिए एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने नीट की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। मेरिट में सबसे पहले स्थान पर प्रकृति जोशी ने जगह बनाई है। प्रकृति ने नीट एग्जाम में 657 अंक हासिल किए हुए हैं। प्रकृति ने नीट में ऑल इंडिया 207वीं रैंक हासिल की हुई है। आवेदन के लिहाज से देखें तो वह स्टेट की टॉपर है।
मेरिट लिस्ट में कुल 8674 कैंडिडेट्स ने एमबीबीएस और बीडीएस के लिए आवेदन किया है। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से 24 जुलाई को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। इसमें सभी सरकारी मेडिकल कालेजों के साथ ही प्राइवेट मेडिकल कालेज व डेंटल कालेजों की सीटों का आवंटन किया जाएगा। उत्तराखंड में पहली बार सरकारी और प्राइवेट कालेजों के लिए एक साथ सेंट्रलाइज काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है।
किस कालेज में कितनी सीटों पर मिलेगा मौका
राजकीय मेडिकल कालेज, श्रीनगर: 85 (एमबीबीएस)
राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी: 85 (एमबीबीएस)
राजकीय दून मेडिकल कालेज, देहरादून: 127 (एमबीबीएस)
हिमालयन मेडिकल कालेज, जौलीग्रांट: 150 (एमबीबीएस)
एसजीआरआर मेडिकल कालेज, देहरादून: 150 (एमबीबीएस)
सुभारती मेडिकल कालेज, देहरादून: 150 (एमबीबीएस)
सीमा डेंटल कालेज, ऋषिकेश : 100 (बीडीएस)
उत्तरांचल डेंटल कालेज, देहरादून: 100 (बीडीएस)
पूरी मेरिट लिस्ट देखने को यहां क्लिक करें
नीट काउंसिलिंग में रिजेक्ट लिस्ट देखने को यहां क्लिक करें
31 जुलाई तक हर हाल में ले लें दाखिला
नीट स्टेट काउंसिलिंग के राउंड में चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को हर हाल में 31 जुलाई तक एडमिशन लेना होगा। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा। 24 जुलाई को जिन कैंडिडेट्स को सीट मिल जाएगी, उन्हें एडमिशन मिलेगा। एडमिशन से पहले अपने सभी अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार करके रखें।