सीबीएसई ने जारी की कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट्स, इस बार एक हाई टेक ट्रायल भी
Cbse ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है। यह एग्जाम 16 जुलाई से शुरु होंगे । इस बार सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम में ट्रायल के तौर पर एक हाईटेक तरीका आजमाने जा रहा है। अगर यह तरीका कामयाब रहा तो अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए यही तरीका आजमाया जाएगा।
सीबीएसई की 12वीं की सभी विषयों की कंपार्टमेंट एग्जाम 16 जुलाई को होगी जबकि दसवीं के एग्जाम 16 से 25 जुलाई तक चलेंगे। CBSE से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड का पेपर लीक रोकने के लिए परीक्षा से ठीक 30 मिनट पहले ऑनलाइन पेपर भेजेगा। इसका यूनिक पासवर्ड अलग से भेजा जाएगा। एग्जाम सेंटर सुपरिटेंडेंट इस पेपर को खोलकर इसका एक प्रिंट निकालेंगे। एक प्रिंट से सभी फोटो कॉपी की जाएगी। इसके बाद वही पेपर बांटा जाएगा। अगर यह तरीका कामयाब रहा तो अगले साल होने वाले 10 वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इसी तरह से पेपर भेजा जाएगा। ताकि पेपर लीक की संभावनाएं खत्म हो जाएं।
यह है डेटशीट