CBSE से की है 10वीं, 12वीं तो जरूर पढ़ लें यह खबर

CBSE Board Exam पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आई खुशखबरी

cbse board result

अगर आपने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) से 10वीं या 12वीं पास की है तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। सीबीएसई ने ऐसे स्टूडेंट्स को करेक्शन का बड़ा मौका दिया है। आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

सीबीएसई ने सेशन 2017-18 और 2018-19 के स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट और मार्कशीट में त्रुटि सुधार के लिए सिटिजन चार्टर जारी किया है। इसके साथ डायरेक्टरेट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव एंड पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल खोला है। इस पोर्टल में विद्यार्थी अपना आवेदन करेंगे। इसके बाद 14 दिन में डुप्लीकेट प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा। वहीं 60 दिन में नाम सुधार संबंधित कोई भी त्रुटि को सही कर दिया जायेगा।

इस पोर्टल के ग्रीवांस ऑफिसर बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी हैं। वहीं सभी क्षेत्रीय अधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से किया जा सकेगा। बोर्ड की मानें तो सुधार क्षेत्रीय कार्यालय और हेड क्वार्टर स्तर पर किया जाएगा। क्षेत्रीय स्तर पर 30 दिन में शिकायतों का निवारण किया जाएगा। वहीं, हेड क्वार्टर स्तर पर 60 दिन में समस्या का समाधान किया जायेगा।

बोर्ड की मानें तो अगर छात्र सीधे हेडक्वार्टर में शिकायत करेंगे तो उन्हें ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर जाकर दर्ज करनी होगी। लेकिन अगर क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से शिकायत करेंगे तो ऑफलाइन आवेदन देंगे। ऑफलाइन में 30 दिन का समय सीमा निर्धारित किया गया है। वहीं, ऑनलाइन शिकायत में 60 दिनों का समय निर्धारण किया गया है। ज्ञात हो कि जो शिकायत हेडक्वार्टर से होगी, उसे क्षेत्रीय अधिकारी संबंधित विभाग को तीन दिन में फारवर्ड करेंगे।

बोर्ड के अनुसार छात्र के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में अब दो महीने लगेंगे। सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करवाने के लिए भी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। बोर्ड के सिटिजन चार्टर के इस पोर्टल में संबद्धता और स्कूल के प्रशासनिक काम और परीक्षा सहित सभी तरह के काम के लिए आवेदन किया जा सकता है। हर काम के लिए अलग-अलग सीमा का निर्धारण किया गया है।

इनमें करा सकते हैं करेक्शन
छात्रों के नाम, माता-पिता के नाम, उपनाम, जन्मतिथि, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *