CBSE 12वीं के पेपर लीक का यह है असली सच

दिल्ली में सीबीएसई 12वीं अकाउंटेंसी का पेपर लीक होने का मामला, बोर्ड ने की जांच तो पाया गया फर्जी

cbse paper leak delhi

सीबीएसई 12वीं का अकाउंटेंसी का पेपर थर्सडे को दिल्ली में लीक होने का मामला दिनभर से सुर्खियों में है। दरअसल, एक पेपर वायरल हो रहा है, जो कि देखने पर अकाउंटेंसी का ही है और सीबीएसई के पेपर जैसा लग रहा है। खुद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इसलिए बोर्ड ने इस पेपर की जांच पड़ताल के लिए एक समिति गठित की।

 

सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक आज जो अकाउंटेंसी का पेपर हुआ है, वह लीक हुए पेपर से कहीं भी मैच नहीं कर रहा है। जब और गहराई से पड़ताल की गई तो पता चला कि ईयर 2014 और ईयर 2015 के अकाउंटेंसी के पेपर से कुछ क्वैश्चन चुराकर यह फर्जी पेपर तैयार किया गया है। अब सीबीएसई इस पेपर को लीक बताने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है। इसकी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

 

इससे पहले भी हरियाणा में भी पेपर लीक होने का मामला प्रकाश में आया था लेकिन वह भी सच नहीं निकला। सीबीएसई सभी परीक्षाओं को पूर्ण गोपनीयता के साथ आयोजित करवा रहा है।

सीबीएसई की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *