CAT Result जारी, होनहारों ने फिर लहराया परचम, यहां देखें लिंक

CAT Result 2020 : आईआईएम इंदौर ने दो दिन पहले जारी की थी आंसर की

cat

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2020 रिजल्ट(CAT Result)  जारी कर दिया है। दो दिन पहले ही आईआईएम इंदौर(IIM Indour) ने कैट 2020 आंसर की जारी की थी। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा की अवधि कम की गई थी।

उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने कैट 2020 स्कोरकार्ड को iimcat.ac.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएम इंदौर ने 29 नवंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 आयोजित किया था। 31 दिसंबर को फाइनल आंसर जारी की गई थी।

परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की गई थी और अवधि 120 मिनट कर दी गई थी। पिछले साल तक परीक्षा दो सत्रों में और प्रत्येक सत्र में तीन घंटे के लिए आयोजित की जाती थी। प्रश्न पत्र में तीन खंड थे (मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ, डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क और मात्रात्मक क्षमता), उम्मीदवारों को प्रत्येक अनुभाग को हल करने के लिए 40 मिनट का समय दिया गया था। उन्हें अनुभाग में प्रश्नों का उत्तर देते समय एक खंड से दूसरे खंड में जाने की अनुमति नहीं थी

ऐसे चेक करें CAT 2020 Result

-कैट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

-होमपेज पर उपलब्ध ‘Scorecard for CAT 2020 ‘ लिंक पर क्लिक करें।

-पेज खुलने के बाद उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

-आपका कैट रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा।

-अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट प्राप्त करें

 

सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *