बार काउंसिल ऑफ इंडिया(BCI) ने 03 दिसंबर 2017 को कराया था ओपेन बुक All India Bar Exam

एलएलबी के बाद वकालत करने के लिए अनिवार्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया के ऑल इंडिया बार एग्जाम (एआईबीई-11) का रिजल्ट जारी हो गया है। यह एग्जाम देशभर में 03 दिसंबर 2017 को हुआ था। यह एक ओपेन बुुक एग्जाम है, जिसमें कैंडिडेट्स को अपने साथ बुक्स ले जाने की छूट रहती है। एग्जाम क्वालिफाई करने वालों को अब अपने स्टेट के बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट रजिस्ट्रेशन मिलेगा।
AIBE-11 का रिजल्ट देखने को यहां क्लिक करें