बैंक की स्कॉलरशिप से पूरा करनें पढ़ाई का सपना

HDFC और IDFC Bank Scholarship के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आपको हायर एजुकेशन लेने में मनी प्रॉब्लम आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश के दो बैंक ऐसे हैं जो कि आपके सपने को पूरा करने के लिए स्कॉलरशिप दे रहे हैं। एचडीएफसी बैंक की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जुलाई है जबकि आईडीएफसी बैंक की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट 01 अगस्त 2019 है।

एचडीएफसी बैंक स्कॉलरशिप: अगर किसी स्टूडेंट पर कोई क्राइसिस आ जाए। पढ़ाई बीच में छूटने का खतरा पैदा हो जाए। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप सपोर्ट ईसीएसएस का मौका है। इसके आवेदन केवल 19 जुलाई तक किए जा सकते हैं।

यह कर सकते हैं आवेदन

प्राइवेट, सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छठी से 12वीं क्लास तक के छात्र/छात्रा

एआईसीटीई/यूजीसी/राज्य और केंद्र सरकर के नियमों के तहत मान्यता प्राप्त कॉलेजों या यूनिवर्सिटियों से यूजी, पीजी या पीएचडी कर रहे छात्र/छात्रा

10वीं या 12वीं करने के बाद डिप्लोमा/आईटीआई/पॉलिटेक्निक करने वाले छात्र/छात्रा

पिछले तीन साल के दौरान हुई किसी घटना की वजह से किसी निजी या पारिवारिक संकट का सामना कर रहा हो। उस वजह से पढ़ाई का खर्च बर्दाश्त करने में सक्षम नहीं हो और बीच में ही स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पढ़ाई छोड़ने का खतरा हो।

 

क्या लाभ मिलता है?

स्कूल छात्रों को 10,000 रुपये या वार्षिक स्कूल फीस (जो भी कम हो)

कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को 25,000 रुपये या वार्षिक फीस (जो भी कम हो)

डिप्लोमा/आईटीआई/पॉलिटेक्निक कोर्सों के लिए 25,000 रुपये या वार्षिक फीस (जो भी कम हो)

ध्यान दें कि स्कॉलरशिप स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी के नाम से डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के रूप में मिलेगी। किसी भी सूरत में नकदी या छात्रों को सीधे पैसा नहीं मिलेगा।

 

Important Certificates

पिछले साल की मार्कशीट

पते का प्रमाण (आधार/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस)

मौजूदा साल के दाखिले का प्रमाण(फीस रसीद/ऐडमिशन लेटर/इंस्टिट्यूशन आईडी कार्ड/बोनाफाइड सर्टिफिकेट)

शैक्षिक संस्थान की बैंक डीटेल्स (बैंक पासबुक/कैंसल चेक) (ऐप्लिकेशन फॉर्म में भी डीटेल्स डालनी होगी)

ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर/सरपंच द्वारा जारी आय का प्रमाण

या

एसडीएम/डीएम/सीओ/तहसीलदार द्वारा जारी आय का प्रमाण

या

शपथपत्र

 

एचडीएफसी स्कॉलरशिप के लिए एप्लाई करने को क्लिक करें

 

आईडीएफसी बैंक स्कॉलरशिप: इस बैंक की ओर से एमबीए करने वाले युवाओं को स्कॉलरशिप ऑफर की जा रही है। अगर आप भी देश के नामी 125 संस्थानों में एडमिशन ले चुके हैं तो इस स्कॉलरशिप के लिए 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

 

कौन कर सकता है आवेदन

भारत में रहने वाले भारतीय नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सभी स्रोतों से परिवार की सकल वार्षिक आय 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

एमबीए डिग्री के 2019-21 बैच के पहले साल में दाखिला लिया हो।

करीब 155 बिजनस शैक्षिक संस्थान में पढ़ने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

कितनी स्कॉलरशिप?

चुने हुए एमबीए छात्रों को उनके एमबीए कोर्स की अवधि के दौरान 2 लाख रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी। 1 लाख रुपये हर साल।

 

जरूरी दस्तावेज

आवेदक के फोटोग्राफ

आधार कार्ड की कॉपी

पते के प्रमाण की कॉपी

ऐडमिशन लेटर

फीस रिसिट की कॉपी

10वीं की मार्कशीट

12वीं की मार्कशीट

गैजुएशन की मार्कशीट

पैरंट्स की सैलरी स्लिप की कॉपी

इनकम टैक्स रिटर्न्स की कॉपी (फॉर्म 16ए)

उपयुक्त सरकारी अथॉरिटी (तहसीलदार या मैजिस्ट्रेट) द्वारा जारी इनकम सर्टिफिकेट

आईडीएफसी बैंक स्कॉलरशिप के लिए क्लिक करें

One thought on “बैंक की स्कॉलरशिप से पूरा करनें पढ़ाई का सपना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *