करना है BAMS, BHMS तो तुरंत भरें यह फॉर्म

देशभर में इस साल बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस एडमिशन के लिए नहीं होगी कोई प्रवेश परीक्षा

देशभर के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी कालेजों में एडमिशन को राज्य की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी। उत्तराखं डमें भी इस साल उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट(UAPMT) बंद हो गई है। इस साल सभी प्रदेशों में सभी सरकारी और प्राइवेट सीटों पर सीबीएसई नीट से ही दाखिला होगा।

उत्तराखंड में कितने आयुर्वेदिक कालेज, कितनी सीटें

 

आयुष मंत्रालय ने गत वर्ष यह नियम लागू किया था लेकिन बाद में छूट दे दी थी। अब नए सिरे से आदेश जारी किया गया है। इसमें साफ कर दिया गया है कि स्टेट कोटा हो या मैनेजमेंट कोटा। सभी सीटों पर केवल नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट के स्कोर से ही दाखिले किए जाएंगे।

NEET UG में कई बदलाव, आवेदन से पहले जरूर पढ़ें

 

आयुष मंत्रालय ने सभी स्टेट को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह छात्रों के बीच इस नियम को अच्छी तरह से प्रसारित कर दें ताकि वह नीट का फॉर्म भरने से चूक न जाएं।

यह छात्र कभी नहीं दे पाएंगे सीबीएसई नीट

CBSE NEET आवेदन और अन्य जानकारी को यहां क्लिक करें

 

2 thoughts on “करना है BAMS, BHMS तो तुरंत भरें यह फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *