AIIMS MBBS 2019: प्री रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें

AIIMS MBBS के लिए दो स्टेप में होंगे रजिस्ट्रेशन, 15 नवंबर से पहले स्टेप के रजिस्ट्रेशन

aiims rishikesh

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में एमबीबीएस एंट्रेंस की डेट्स आ गई हैं। प्री रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं। अगर आप भी मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं तो एम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार दो स्टेप में रजिस्ट्रेशन होगा। पहले स्टेप के बाद दूसरे व अंतिम स्टेप में भी एप्लाई करना होगा।

 

AIIMS की प्रवेश परीक्षा देशभर में 25 व 26 मई 2019 को कराई जाएगी। एम्स ने इस परीक्षा के लिए दो बार पंजीकरण का नियम लागू किया है। ताकि जो कैंडिडेट्स अपने आवेदन में पहले चरण में गलती कर दें, उसे दूसरे चरण तक सुधार लें। एम्स ने यह बदलाव हर साल हजारों की संख्या में गलत आवेदन आने की वजह से लिया है।

 

Important Dates

बेसिक रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट: 15 नवंबर 2018

बेसिक रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 21 दिसंबर 2018

एम्स एमबीबीएस का ब्रॉशर जारी होने की डेट: 28 जनवरी 2019

एम्स एमबीबीएस दूसरे स्टेप के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट: 29 जनवरी 2019

एम्स एमबीबीएस दूसरे स्टेप के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 28 फरवरी 2019

AIIMS MBBS Admit Card जारी होने की डेट: 15 मई 2019

AIIMS MBBS Exam 2019 की डेट: 25 व 26 मई 2019

 

इस बार चार नए AIIMS

इस बार स्टूडेंट्स के पास चार नए एम्स में दाखिले का मौका होगा। सरकार ने इस बार से ही रायबरेली, गोरखपुर, कल्याणी और भटिंडा में भी एम्स एडमिशन शुरू करने की घोषणा की है। अभी तक एम्स में 807 सीटें होती थी, जिनकी संख्या में करीब 400 की बढ़ोतरी हो जाएगी।

 

AIIMS MBBS 2019 के पंजीकरण व जानकारी को क्लिक करें

NEET UG 2019 की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *