ग्राफिक एरा में अफ्रीका डे पर रंगारंग कार्यक्रम

ग्राफिक एरा(Graphic Era) में ‘अफ्रीका डे’ पर छात्र-छात्राओं ने दिखाई अफ्रीकी संस्कृति और एकता की झलक

Africa day in graphic era
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी(graphic era hill university) के के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में अफ्रीका डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अफ्रीकी यूनियन के राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा सभी संस्कृतियों का सम्मान करता है और विश्व भर के छात्रों को एक परिवार के रूप में देखता है।

कार्यक्रम में अफ्रीकी छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक अफ्रीकी गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों का शानदार प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और हिल यूनिवर्सिटी के अफ्रीकी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने देशों की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प के सामान के स्टॉल्स भी लगाए, जिसने दर्शकों को अफ्रीकी संस्कृति की विविधता और समृद्धता से रूबरू कराया।

इसके साथ ही फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट्स का भी आयोजन किया गया। इनमें गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट में कार्लीनिया लोलिया की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं दूसरे स्थान पर जोसेफिन नेडिफा की टीम रही। गर्ल्स बास्केटबॉल की श्रेणी में विनी की टीम ने पहला स्थान पाया। नेडिफा की टीम दूसरे स्थान पर रही। बास्केटबॉल बॉयज में टीम वुल्फ ने पहला स्थान और टीम थंडर ने दूसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के ऑफिस आफ इंटरनेशनल अफेयर्स ने किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो- वाइस चांसलर प्रो. संतोष एस. सराफ, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स  डॉ . डी. आर. गंगोडकर, शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *