CBSE Board Exam Revised Datesheet 2021 : 14 May को ईद की वजह से किया गया बदलाव

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(cbse) ने 10वीं, 12वीं की डेटशीट में बदलाव कर दिया है। 14 मई 2021 को ईद का त्यौहार होने की वजह से यह बदलाव किया गया है। बोर्ड ने संशोधित डेटशीट भी जारी कर दी है।
नए परीक्षा कार्यक्रम में 4 दिन का गैप
CBSE की ओर से पूर्व में जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में 13 और 15 मई को परीक्षा तिथियां निर्धारित थीं लेकिन अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 12 मई 2021 से 17 मई तक गैप दिया गया है। सीबीएसई के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 12 मई को फ्रेंच/जर्मन भाषाओं का पेपर होगा। वहीं, 17 मई 2021 को प्रिंटिंग का पेपर होगा। लेकिन पहले केे परीक्षा कार्यक्रम में 13 मई को फ्रेंच/जर्मन/उर्दू का पेपर था और 15 मई को साइंस का पेपर था जो कि अब नई तिथियों में होंगे।
सीबीएसई ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अंत में परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि परीक्षा से जुड़ी हर सूचना की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए किसी भी सूचना/अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखते रहें।
कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में हुआ ये बदलाव
गणित की परीक्षा 31 मई को होगी जो पहले एक जून को होनी थी। वहीं फिजिक्स की परीक्षा जो पहले 13 मई को होनी थी वह अब आठ जून को होगी। इतिहास में भी बदलाव हुआ है जो अब 10 जून को होगा।
कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा में हुआ ये बदलाव
गणित की परीक्षा अब दो जून होगी। वहीं साइंस की परीक्षा अब 21 मई को होगी।
CBSE 10th Revised Date Sheet


CBSE 12th Revised Date Sheet




CBSE Board Exam की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए क्लिक करें
