SSC Exams रिवाइज शिड्यूल के हिसाब से होंगी परीक्षाएं
कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने पांच बड़ी परीक्षाओं की नई डेट्स जारी कर दी हैं। देश में कोरोना(Corona) संक्रमण की वजह से इस साल इन परीक्षाओं का आयोजन तय तिथि पर नहीं हो पाया। अब नए सिरे से परीक्षाओं की डेट्स जारी की गई हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इन एग्जाम्स के लिए एप्लाई किया है, वह अपनी तैयारी इसी हिसाब से कर सकते हैं।
एसएससी(SSC) ने कंप्यूटर बेस्ड विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए कोरोना संबंधी संशोधित गाइडलाइन भी जारी की है। इसके मुताबिक, अब कोरोना के लक्षण वाले कैंडिडेट्स को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। बुखार, खांसी आदि लक्षण वाले उम्मीदवारों को भी अब परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स के लिए अलग कमरे में परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
इससे पहले SSC ने 29 सितंबर 2020 को जारी गाइडलाइसं में बताया था कि कोरोना के लक्षण, जैसे- बुखार, खांसी आदि दिखने पर कैंडिडेट्स को परीक्षा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। अब आयोग ने अब अपने इस फैसले को वापस ले लिया गया है।
परीक्षा में इन बातों का रखना होगा ख्याल
-परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुंचना होगा।
-सभी कैंडिडेट्स को एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
-एंट्री से पहले सभी कैंडिडेट्स के टेम्पेरेचर की जांच की जाएगी।
-रफ वर्क के लिए पेन और पेपर एग्जाम हॉल में दिए जाएंगे।
-नोज पिन, कंगन, झुमके, चार्म्स, कड़ा आदि वस्तुओं को पहनने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा में इन्हें ले जाने की अनुमति होगी
फेस मास्क
हैंड सैनिटाइजर
ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
पासपोर्ट साइज 2 लेटेस्ट कलर फोटो
फोटो के साथ ओरिजिनल आई कार्ड
यह है एसएससी का संशोधित एग्जाम कैलेंडर