Bihar Technical Service Commission Recruitment 2019 के लिए करें आवेदन
बिहार तकनीकी सेवा आयोग(BTSC) ने स्टाफ नर्स ए और ट्यूटर के 9,229 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या: 9,229
स्टाफ नर्स: 9130 (जनरल-2498, ईडब्ल्यूएस-625, एससी-2036, एसटी-96, ओबीसी-2380, बीसी-1069, बीसी महिला-426 पद)
ट्यूटर: 169 पद (जनरल-66, ईडब्ल्यूएस-16, एससी-29, एसटी-01, ओबीसी-31, बीसी-20, बीसी महिला-06 पद)
यह योग्यता जरूरी
स्टाफ नर्स: आवेदक जीएनएम कोर्स पास हो और बिहार में रजिस्ट्रेशन हो। आवेदक पुरुष की आयु 01 अगस्त 2015 को 21 से 37 वर्ष और महिला की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
ट्यूटर: आवेदक का एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, डिप्लोमा इन नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन में से कोई पास होना जरूरी है। आवेदक पुरुष की आयु 01 अगस्त 2015 को 21 से 37 वर्ष और महिला की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी: 200 रुपये
एससी, एसटी, महिला: 50 रुपये