JEEP 2019 स्कोर से भरी जाएंगी पॉलिटेक्निक की सीटें
उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों की 14,898 सीटों पर एडमिशन का मौका आया है। अगर आपने भी भी ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक (जेईईपी) क्वालिफाई किया है तो इन पर एडमिशन ले सकते हैं।
डिप्लोमा एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। सरकारी पॉलिटेक्निक में 5103 और प्राइवेट पॉलिटेक्निक में 9795 सीटों पर इस काउंसलिंग से मौका मिलेगा।
काउंसिलिंग तीन चरणों में होगी। पहले चरण की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फीलिंग 19 जुलाई से 22 जुलाई तक होगी। इसके बाद 25 जुलाई को सीट अलॉटमेंट होगा। इसके बाद अलॉट सीट पर 26 जुलाई से 30 जुलाई तक एडमिशन किए जाएंगे।
दूसरे चरण में, 02 अगस्त से 05 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फीलिंग होगी। इसमें 05 अगस्त को सीट अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 09 अगस्त से 14 अगस्त तक अलॉट सीट पर एडमिशन होगा।
तीसरे चरण में, 19 अगस्त से 21 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फीलिंग होगा। इसमें 23 अगस्त को सीट अलॉटमेंट होगा। 24 अगस्त से 27 अगस्त तक अलॉट सीट पर एडमिशन ले सकेंगे।