मुख्यमंत्री धामी ने किया शहरी विकास योजनाओं का लोकार्पण, 52 नगर निकायों में शुरू हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण किया। 52 नगर निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पीएम आवास योजना के 15,600 नए घर और अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 घोषित।

Uttarakhand, CMDhami, UrbanDevelopment, AyushmanArogyaMandir, PMAY, SwachhBharat, AtalNirmalNagar, SmartCityMission, UrbanSchemes, YouthEmpowerment

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में शहरी विकास से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के 52 नगर निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Urban Health & Wellness Centre) शुरू किए गए। साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वृहत पंजीकरण अभियान व अंगीकार 2.0 भी लॉन्च किया गया।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 15,600 नए आवासों का लोकार्पण किया। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।

Uttarakhand, CMDhami, UrbanDevelopment, AyushmanArogyaMandir, PMAY, SwachhBharat, AtalNirmalNagar, SmartCityMission, UrbanSchemes, YouthEmpowerment

अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 विजेता:

नगर निगम श्रेणी: रुद्रपुर प्रथम, पिथौरागढ़ द्वितीय, कोटद्वार तृतीय

नगर पालिका परिषद श्रेणी: मसूरी प्रथम, डोईवाला द्वितीय, भीमताल तृतीय

नगर पंचायत श्रेणी: लालकुआं प्रथम, गुलरभोज द्वितीय, भिकियासैंण तृतीय

छावनी परिषद श्रेणी: लैंसडौन प्रथम, रानीखेत द्वितीय, रुड़की तृतीय

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 244 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Uttarakhand, CMDhami, UrbanDevelopment, AyushmanArogyaMandir, PMAY, SwachhBharat, AtalNirmalNagar, SmartCityMission, UrbanSchemes, YouthEmpowerment

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन योजनाओं से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, गरीबों को आवास, फेरी व्यवसायियों को आजीविका और स्वच्छता प्रबंधन में सुधार होगा।

युवाओं के मुद्दे पर सीएम धामी का बड़ा बयान

नकल प्रकरण पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा—
“युवाओं के हित में मैं सर झुका भी सकता हूं और खुद को मिटा भी सकता हूं।” उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। पिछले चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और 100 से ज्यादा नकल माफिया जेल में हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा, विधायक सविता कपूर, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, सचिव नितेश कुमार झा सहित विभिन्न नगर निकायों के मेयर व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *