ग्राफिक एरा फ्रेशर्स डे : ऋतांश मिस्टर फ्रेशर, मनीषा बनीं मिस फ्रेशर

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में बी.टेक फ्रेशर्स डे 2025 का आयोजन। ऋतांश बने मिस्टर फ्रेशर और मनीषा मिस फ्रेशर।

GraphicEra, FreshersDay2025, DehradunEvents, BTechFreshers, StudentLife, CampusVibes, UniversityLife

तालियों, रोशनी और उत्साह से सजे माहौल में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का फ्रेशर्स डे बी.टेक. के नए छात्र-छात्राओं के लिए एक यादगार शाम लेकर आया। यह सिर्फ एक औपचारिक स्वागत नहीं था, बल्कि मस्ती, संगीत और दोस्ती से भरा ऐसा जश्न था जिसने हर फ्रेशर को अपनेपन का अहसास कराया और यूनिवर्सिटी की स्नेहपूर्ण संस्कृति से रूबरू कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस से हुई। कहीं बॉलीवुड धुनों पर झूमते कदम थे, तो कहीं वेस्टर्न बीट्स पर थिरकते मूव्स। कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस समेत विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, नाटक और फैशन शो जैसे शानदार प्रदर्शनों से मंच को जीवंत कर दिया।
शाम का आकर्षण फैशन शो राउंड रहा, जिसमें नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने अपनी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास से स्टेज को रैम्प में बदल दिया। इसके बाद आया सबसे बेसब्री से इंतज़ार किया जाने वाला क्षण—टाइटल होल्डर्स की घोषणा। जोरदार तालियों और रंगीन रोशनी के बीच मिस्टर फ्रेशर का खिताब ऋतांश को और मिस फ्रेशर का ताज मनीषा को पहनाया गया। इसी क्रम में मिस्टर एलीगेंट का खिताब दिवांश को और मिस एलीगेंट का ताज जिया को, जबकि मिस्टर डैज़लर का खिताब अंश को और मिस डैज़लर का ताज गौरी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मेन ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार शर्मा, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ डी आर गंगोडकर, मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल कुमार शर्मा, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. देवेश पी. सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष डॉ. इरफानुल हसन, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. कीरत कुमार गुप्ता, एयरोस्पेस विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर जोशी, साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं इस उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *