NIRF Ranking 2025 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने इस उपलब्धि को संकाय और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम बताया।
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि भारत में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू की अग्रणी भूमिका को दर्शाती है।
इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह उपलब्धि हमारे संकाय, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। हमारा मिशन स्पष्ट है – सभी को, हर जगह, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना। हम डिजिटल और तकनीकी साधनों के माध्यम से देश के सबसे दूरस्थ हिस्सों तक शिक्षा पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।”
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने कहा कि—
“मुक्त विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त करना, समावेशी और ज्ञान-आधारित समाज के निर्माण में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है।”
NIRF रैंकिंग क्या है?
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2015 में शुरू की गई NIRF रैंकिंग उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन छह प्रमुख मानकों पर करती है:
शिक्षण, अधिगम और संसाधन
अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास
स्नातक परिणाम
आउटरीच और समावेशिता
धारणा
इग्नू न केवल भारत बल्कि विदेशों में फैले अपने लाखों शिक्षार्थियों के लिए शिक्षा और प्रौद्योगिकी में नवाचार करते हुए दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय बना हुआ है।