देहरादून में मौसम विभाग ने 25 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एनडीएमपीसी (National Disaster Alert Portal) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 25 अगस्त 2025 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान गर्जन, बिजली चमकने एवं तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी करते हुए “ऑरेंज अलर्ट” घोषित किया है।
संभावित आपदा जोखिम को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून ने आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है।
📌 मुख्य बिंदु:
25 अगस्त को देहरादून जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।
मौसम विभाग ने भारी से अत्यधिक भारी बारिश का जारी किया “ऑरेंज अलर्ट”।
संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन एवं जलभराव का खतरा।
आदेश सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों पर समान रूप से लागू।
🚨 प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।