देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 11 अगस्त 2025 को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और एनडीएमपी के ताज़ा अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने आज जनपद देहरादून के सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, जिले में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। चेतावनी में बताया गया कि भारी वर्षा से भूस्खलन, पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा गिरने और निचले इलाकों में पानी भरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया है। आदेश का पालन सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी संस्थानों के लिए अनिवार्य होगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।