ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम “इग्नाइट” की शुरुआत जोश, उमंग और उम्मीदों के साथ हुई। यूनिवर्सिटी कैंपस में पहले दिन का माहौल किसी उत्सव से कम नहीं था—हर तरफ मुस्कानें, सेल्फी, नए दोस्त और उज्ज्वल भविष्य की झलक नजर आई।

छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया, जहां उन्होंने हरे-भरे लॉन, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, डिजिटल लाइब्रेरी, कैंटीन और स्पोर्ट्स एरिया जैसी सुविधाओं का अनुभव लिया। यूनिवर्सिटी की खूबसूरत लोकेशंस पर ली गईं सेल्फी और ग्रुप फोटोज ने इस दिन को और भी यादगार बना दिया।
“इग्नाइट” कार्यक्रम की शुरुआत सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ. संतोष एस. सर्राफ, रजिस्ट्रार डॉ. नरेश कुमार शर्मा, डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर और बीटेक कोऑर्डिनेटर डॉ. हिमांशु गोयल शामिल रहे।

कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा सिर्फ डिग्री नहीं देता, बल्कि मूल्य आधारित जिम्मेदार नागरिक बनाना इसका उद्देश्य है। उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला की दूरदर्शिता की सराहना की, जिनके नेतृत्व में यूनिवर्सिटी में सुपरकंप्यूटर, रिसर्च लैब्स और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड वर्कशॉप्स जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
आइस-ब्रेकिंग सेशन के दौरान छात्र-छात्राओं ने इंटरएक्टिव गेम्स, टीम एक्टिविटी और प्रेरणात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जिससे नए छात्रों को एक-दूसरे को जानने और नए माहौल में ढलने का अवसर मिला।
प्रस्तुति सत्र में डॉ. साक्षी गुप्ता ने छात्रों को कैंपस की बिल्डिंग्स, लैब्स, डिजिटल लाइब्रेरी, कैंटीन और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के एचओडी, फैकल्टी मेंबर्स और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी का यह इंडक्शन प्रोग्राम न केवल नए छात्रों के लिए मार्गदर्शन का जरिया बना, बल्कि उनके उज्ज्वल करियर की दिशा में पहला प्रेरक कदम भी सिद्ध हुआ।
