Graphic Era Placement Record In MultiNational Companies

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष प्लेसमेंट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वैश्विक ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने 2025 के शैक्षणिक सत्र में 29 छात्रों को 47.88 लाख रुपये सालाना पैकेज पर चयनित किया है। इससे ग्राफिक एरा ने एक बार फिर टॉप कंपनियों में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाले संस्थानों में अपना नाम दर्ज कराया है। ग्राफिक एरा से इस सत्र में बीटेक छात्रों को 61.99 लाख तक के पैकेज मिले हैं।
शीर्ष चयन और कंपनियां:
प्रियांशी भदोरिया (ग्राफिक एरा डीम्ड) और नेहा भट्ट (GEHU हल्द्वानी) को Atlassian ऑस्ट्रेलिया से ₹61.99 लाख का ऑफर मिला।
सुयश गहलौत को D.E. Shaw ने ₹56.30 लाख का पैकेज दिया।
आशुतोष कुमार पांडेय और श्रेयाश्री को Microsoft ने ₹52.93 लाख के पैकेज पर नियुक्त किया।
Amazon ने हाल ही में 22 और छात्रों को ₹47.88 लाख के पैकेज दिए हैं।
इनमें देहरादून, हल्द्वानी, भीमताल, गाजीपुर, सहारनपुर, अलीगढ़, लखीसराय, पिथौरागढ़, पौड़ी, उत्तरकाशी, गया जैसे शहरों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां:
इस वर्ष ग्राफिक एरा में प्लेसमेंट देने वाली कंपनियों में शामिल हैं:
Microsoft, Amazon, Atlassian, D.E. Shaw, JP Morgan, Goldman Sachs, VISA, Paypal, Flipkart, Myntra, Infosys, Capgemini, Zomato, JSW, Adani Wilmar, HSBC सहित 175+ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां।
प्लेसमेंट आंकड़े:
अब तक 4550 से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुके हैं।
प्लेसमेंट में बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, फैशन डिज़ाइनिंग, एनिमेशन, बायोटेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, इकोनॉमिक्स सहित कई अन्य कोर्सेज के छात्र शामिल हैं।
ग्राफिक एरा के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. राजेश पोखरियाल ने बताया कि आगामी सप्ताहों में प्लेसमेंट प्रक्रिया के और भी चरण आयोजित होंगे।
