वाद-विवाद प्रतियोगिता में मानस गुलाटी सर्वश्रेष्ठ

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल अखिल भारतीय अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की वाकपटुता और प्रभावशाली तर्कशक्ति ने सभी दर्शकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में मानस गुलाटी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

GrAphic era globle school

प्रतियोगिता में कुल 14 विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय-‘‘शिक्षा के क्षेत्र में कृत्रिम  बुद्धिमत्ता (एआई) का बढ़ता उपयोग सुविधा संपन्न और वंचित छात्रों के बीच असमानता को बढ़ाता है‘‘ रहा, जिस पर प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचारों को बेबाकी से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सेंट जूड्स स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की, वहीं समर वैली स्कूल रनर अप रहा। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब मानस गुलाटी (राजा राममोहन रॉय एकेडमी) को मिला वहीं देवांश गुप्ता (सेवन ओक्स स्कूल) रनर अप रहे।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के निदेशक शहदीप अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकुमार त्रेहन, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *